Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Apr 2022
देख तेरे भारत की क्या हाल हो गयी राम,
हर तरफ अब बाकी रह गए है केवल दन्गो के निशान।
तेरे ही बच्चे सताये जा रहे है, लेकर तेरा ही नाम,
तुझपे ही हो रहे है ज़ुल्म, और तुझे ही किया जा रहा है बदनाम।

भगवा चोला ओढ़कर, ढोंगी बन बैठे है तेरे भक्त,
दूसरे कौम का बोलकर बहा रहे है तेरे ही संतानो के रक्त।
अब ये पता नही की वो दहशतगर्द है या है इस बात से अंजान,
की तु ही अल्लाह, तु ही नानक और तु ही है श्रीराम।
Happy RAM NAVAMI everyone.

A little truth..!

50th poem here 😅
Written by
SUDHANSHU KUMAR  19/M/Bihar, India
(19/M/Bihar, India)   
Please log in to view and add comments on poems