Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
मत तन्हाई की बात करो
जरा इस पर‌ भी गौर करो
मयखानो ने बोलने की आजादी दी
आंखें मिलीं तो खामोश हो गया।।
तुलना ना करना कभी
मेरे लिबास के शौक की
मेरे कफ़न से
लिबास मैं  खुद तय करता हूं
कफ़न मेरा दूसरे तय करेंगे।।
लोग फिसलते उम्र के हर मोड़ पर हैं
रफ्तार फिसलने की उम्र बढने
पर थोड़ी कम  हो जाती है
दिमाग लगाने को थोड़ा वक्त मिल जाता है।।
नदियां ही ठीक रही हैं
हर दौर में मानव जीवन के लिए
मर्यादाएं तय कर सकें तो
बेहतर है प्यास से निपटने के लिए
समुद्र तो खारे होते हैं
मर्यादा का पैगाम जरूर देते हैं।।
मैदे से बनी
घी में भूनी
दूध में पकाई
जोड़ दी चीनी
किशमिश से
रसीली बनी
खायी मैंने
तेरे मुंह पानी ।।
तारे हैं पूरे, चांद है आधा
उल्लू की आवाजें नींद में बाधा
छत पर ना सोना अकेले
यदि साथ ना हो अपनी राधा।।
जिंदगी रोज देती नये गंतव्य
कभी प्यारी लालिमा, कभी कुंद सी धुंध
चलो लिखना आये ना आये
हम भी चलायें शब्द बाण अंधाधुंध।।
Next page