Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
बात कभी लफ्ज़ोन् या तस्वीरों की थी ही नहीं
बात तो सिर्फ ये है
जो सियाहि से उतरा हो, वो खूबसुरत बन गए
जो सीधे दिल से उतरा हो, वो सुकून दे गए
The one (any kind of art)descended from ink was beautiful and the one descended directly from heart was peaceful...
हर रात अपने साथ एक नई दिन लेकर आति हैं, और हर शाम एक नई सुबह
हर ग़म अपने साथ एक नई खुशी लेकर आति हैं, और हर आँसु मुस्कुराने कि एक नई वजह
हर नींद अपने साथ एक नई ख्वाब लेकर आति हैं, और हर सपना खिलति है एक रोशनि की तरह
मुश्किलों के डर से हम जीना नहीं भूल सकते
क्यूँ की

"इतना बड़ा समुन्दर के अंदर भी एक सुकून होता है
बस ज़िन्दगी जीने के लिए एक जुनून चाहिए होता है"
We can't forget to live in the fear of difficulties because even such a big sea holds great comfort, peace in it and just a passion is needed to move ahead in life...
ज़िदगी में एक बार तो दिल ठूठना ज़रूरी है
ताकि ये पता चले कि उसे किस से बचाना है
पत्थर से ठोकर खाने से हर बार चोट नही लगती
कभी कभी तो खुद को संभालना भी आ जाता है।
It is important to go through a heart-break once in life to know who it should be protected from. Stumbling to a stone doesn't always mean to get hurted, some times it also helps us learn how to handle ourselves...
हमारी दोस्ती..
बादल और बारिश कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
सूरज और धूप कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
समुंदर और लेसरों कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
आसमान और पंछियों कि तरह हैं
हमारी दोस्ती
और क्या कहें जनाब....
एक के बिना दूसरा अधूरा हैं
और दोनों एक साथ हो, तो पूरा हैं।
उसके घने ज़ुल्फ़ों से हमे मोहब्बत थी
उसके प्यारे लफ़्ज़ों से हमे मोहब्बत थी
उसके प्यार हमारेलिए इबादत थी
मगर, उसे हमेशा हमसे शिकायत थी
उसके साथ गुज़रे हुए हर लम्हा खुबसूरत थी
उससेे बिछड़ने के बाद उसकी हर याद हमारे आखोँ में बेमौसम बरसात थी।
खाली हैं मेरी हर शाम जितना काला हैं ये आसमान
खूबसूरत हैं तेरी हर याद जितना कि तेरी ये मुसकान

— The End —